Posts

Showing posts from November, 2015

How to Convert Your pen drive to RAM

Image
क्या आपको पता है कि जनरल उपयोग में आने वाले Pen drive को कम्प्यूटर में RAM (flash drive) की तरह उपयोग में लिया जा सकता है। आज मैं आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आया हूं जिसको जानकर आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। ये एक ऐसी जानकारी है जिसका नॉलेज बहुत ही कम लोगों को होता है। ये तो आपको पता ही होगा कि कम्प्यूटर की स्पीड सबसे ज्यादा उसमें लगाई जाने वाली RAM की क्षमता पर निर्भर करती है यदि हमारे कम्प्यूटर में RAM की साइज बहुत ही कम है तो हमारा कम्प्यूटर धीरे चलेगा। ऐसी स्थिति में यदि हम एक्स्ट्रा RAM खरीदेंगे तो कम से कम 1000 से 1500 रूपये तक खर्च हो जाएंगे लकिन अगर आप अपने Pendrive को RAM बनाना जानते हो तो आपका ये काम बहुत आसान हो जाएगा। 1. सबसे पहले अपने Computer के USB पोर्ट में अपनी pen drive लगाइये। (पेनड्राइव कम से कम 2 जीबी का होतो अच्छा रहेगा) 2. अब MyComputer के आइकन पर जाकर Right click कीजिये। और Properties विकल्प पर क्लिक कीजिये। 3. एक विण्डो ओपन होगी इसमें Advanced System Settings पर क्लिक करें। (यदि आप विण्डोज xp यूज करते हैं तो Advanced tab पर क्लिक करना होग...